राजकोट : झुग्गी में आग लगने से 7 जन झुलसे, बच्ची की मौत

राजकोट : झुग्गी में आग लगने से 7 जन झुलसे, बच्ची की मौत

झुलसे लोगों को सिविल अस्पताल में किया भर्ती

राजकोट में आगजनी की घटना सामने आयी है। जिसमें राजकोट कुवाड़वा थाने के पीछे  देर रात झुग्गी में आग लग गई। जिसमें 7 लोग झुलस गए। वहीं बुरी तरह से झुलसी एक साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो बच्चे भी झुलस गए हैं। फिलहाल उनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग का कारण का पता नहीं लग सका।
राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर सोमवार देर रात में झुग्गी में आग लगने की घटना में सात लोग झुलस गए। जबकि एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मां-बेटी समेत पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रात के समय इलाके में बिजली नहीं थी। इसलिए लोगों ने अपनी झुग्गी में रोशनी के लिए दीयों या मोमबत्तियों का सहारा लिया था।
मां-बेटी समेत सात लोग झुलसे
देवनगर की झुग्गी में बिजली नहीं होने के कारण दीया जलाया था। जब पूरा परिवार रात को गहरी नींद में था तब अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी झुग्गी को अपने चपेट में ले लिया। इस आगजनी की घटना में माता-पुत्री सहित सात लोग झुलस गए।  कुवाड़वा रोड स्थित झुग्गी में आधी रात को लगी भीषण आग में एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक अन्य झुलस गए।