राजकोट : पारिवारिक कलह से बचने ने लिए इस युवक ने किया अपराध, जेल में कुछ पल शांति से रहने की कोशिश

पत्नी के साथ रोज रोज के झगड़ों से कंटाल गया था युवक

पति पत्नी के बीच नोकझोक बहुत ही आम बात है। हर दंपति में ऐसा होना आम बात है। समाज में लोग इस बात का मजाक भी बनाते है कि पति पत्नियों से डर कर रहते है पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल राजकोट में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने कम से कम कुछ शांतिभरे पल पाने की नीयत से घर की बजाय जेल में ही रहने के लिए पुलिस चौकी में आग लगा दी। लंबे समय तक जेल में रहने की जिद के साथ बजरंगवाड़ी चौकी पर पेट्रोल छिड़ककर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गांधीग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जामनगर रोड पर बजरंगवाड़ी पुलिस चौकी पर एक व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से की गई पूछताछ में पता चला कि वह बजरंगवाड़ी के पास राजीवनगर में रहने और मजदूरी करने वाला देवजी चावड़ा था।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि देवजी उर्फ देवा काम की कमी से घर में चल रहे विवाद के कारण कुछ समय से जेल में रहना चाहता था।