
बकरियों की खुराक के लिये पेड़ की डालियां काट रहे शख्स की करंट लगने से मौत
By Loktej
On
पेड़ पर चढ़ कर काट रहे थे पेड़ की डालियाँ, तार से जा चिपकी कुल्हाड़ी
राजकोट में एक 51 वर्ष के बुजुर्ग की करंट लगने से मौत होने की खबर सामने आई है। बुजुर्ग जब अपनी बकरियों के खाने के लिए पेड़ की टहनियाँ काट रहा था, तभी अचानक उसकी कुल्हाड़ी एक तार से चिपक गई थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान रमेश वाघेला के तौर पर की गई है, जो की रैयाधर के इंदिरानगर में रहते थे।
पुलिस के मुताबिक, वाघेला एक पेड़ पर चढ़े थे और अपनी बकरियों को चारा देने के लिए पेड़ की टहनियाँ काट रहे थे। अचानक से उनकी कुल्हाड़ी पैड के नजदीक से गुजार रहे एक खुले तार से जा चिपकी और उन्हें करंट लग गया। वहाँ से गुजर रहे कई लोगों ने उन्हें वहाँ देखा, पर खुद को करंट लगने के भय के कारण किसी की भी पेड़ पर चढ़कर उन्हें उतारने की हिम्मत नहीं हुई। अंत में फायरब्रिगेड की टीम ने वहाँ आकर उन्हें नीचे उतारा।