ये हुई न बात: डॉकटर ने खुद को ही लगाया वैक्सिन इंजेक्शन

ये हुई न बात: डॉकटर ने खुद को ही लगाया वैक्सिन इंजेक्शन

लोगों में कोरोना वैक्सिन के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया अनोखा प्रयास

देश और राज्य में कोरोना के संक्रमित मरीजों का प्रमाण लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा लोगों को संक्रमित होने से रोका जा सके, इसलिए सभी को कोरोना की वैक्सिन लेने का अनुरोध किया जा रहा है। पर अभी भी लोगों के मन में कोरोना वैक्सिन को लेकर कुछ भ्रम चल रहे है। ऐसे में राजकोट के एक डॉक्टर ने लोगों में कोरोना वैक्सिन के प्रति जागृति आए और वह कोरोना की वैक्सिन ले इसके लिए एक अनोखी पहल की है। राजकोट के इस डोकटर ने खुद ही अपने हाथ पर इंजेक्शन लिया। सोशल मीडिया के माध्यम डॉक्टर ने अपनी फोटो शेयर करके लोगों से कोरोना वैक्सिन लेने के लिए और कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
डॉक्टर मयूर ने की लोगों से वैक्सिन लेने की अपील
डॉक्टर मयूर वाघेला ने अपने हाथ पर खुद ही इंजेक्शन लिया और कहा कि इंजेक्शन लेने के बाद मुझे कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सावधानी ही एक इलाज है। इसलिए लोगों को प्रशासन के निर्देशो का भी पालन करना चाहिए। आपको बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमितो की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है। स्थानीय निकाय के चुनाव के बाद गुजरात के सूरत, अहमदाबाद,राजकोट,वड़ोदरा में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। अभी तक गुजरात में कोरोना की परिस्थिति सामान्य नहीं होने के कारण प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है। लोगों से कोरोना वैक्सिन लेने और गाइडलाइन का पालन करने की अपनी की जा रही है।
Tags: 0