
राजकोट : कंधे पर बंदूक तान धौंस जमाने गली में निकला बंदा!
By Loktej
On
बगीचे में बच्चों के खेलने के मुद्दे पर हुए विवाद के बाद डरे परिजनों ने पुलिस को बुलाया
लायसंसी या गैर-लायसंसी हथियार रखने वालों में एक ऐसी मनोभावना घर कर जाती है कि वे दूसरों से ऊपर हैं, उनका रूतबा आम लोगों से अधिक होता है। वे अपने हथियार की धौंस जमाने का कोई अवसर नहीं चूकते फिर भले जिदंगी में एक मच्छर न मारा हो।
वायरल वीडियो में धमकी देता दिखा शख्सखैर, राजकोट की कोठारिया कोलोनी में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है। दरअसल यहां सोसायटी के बगीचे में बच्चों के खेलने के मुद्दे पर दो गुटों में तकरार हो गई। इस पर एक पक्ष की ओर से एक कद्दावर शख्स लाल रंग की टी-शर्ट पहने कंधे पर बंदूक तान कर अपने कुछ साथियों के साथ गली में निकल पड़ा और दूसरे पक्ष के मकान के सामने आकर चिल्लाने और मानो धमकी देता नजर आया। ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया।
રાજકોટ : ખભે બંદૂક રાખીને નામચીન રણજીતે આતંક મચાવ્યો, દાદાગીરીના દ્રશ્યો સીસીટીવીમાં કેદ#Rajkot pic.twitter.com/3hMwiilkQI
— Urvish patel (@reporterurvish) March 20, 2021
दिन-दहाड़े इस प्रकार आतंक मचाता दिखा शख्स रणजीत बताया गया है जो किसी आहिर परिवार को धमकाने पहुंचाता था। परिवार अपने घर में दुबक गया और पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस कंट्रोल रूप में सूचना मिलने पर तुरंत पीसीआर वान घटना स्थल पर पहुंची तब तक रणजीत और उसके साथी वहां से जा चुके थे। सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है और उसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की है।