राजकोट : नये महापौर की नियुक्ति के जश्न में पटाखे फोड़ने पर ट्रांसफोर्मर में आग लग गई

राजकोट : नये महापौर की नियुक्ति के जश्न में पटाखे फोड़ने पर ट्रांसफोर्मर में आग लग गई

पटाखेँ फोड़ते वख्त ट्रांसफोर्मर में लगी आग, फायर की टीम मौके पर पहुंची

आम लोग जब भी नियम भंग करती है तो पुलिस अपनी रसीद बुक लेकर उसके पीछे लग जाती है। छोटी से छोटी गलती के लिए भी आम प्रजा को दंड भरना पड़ता है। हालांकि यदि ऐसी ही गलती किसी राजनैतिक पक्ष द्वारा की जाए तो उसे छिपा दिया जाता है। राजकोट में नए मेयर के स्वागत की तैयारी में जब शहर भाजपा के कार्याकर्ताओं द्वारा फटाके फोड़े जा रहे थे, उसी दौरान पटाखों की वजह से नगर निगम के एक ट्रांसफ़ोर्मर में आग लग गई थी। 

आग के बड़े स्वरूप लेने के पहले ही बुझाई गई आग

घटना के बाद गायर विभाग की टीम तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंची थी। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह के जान का नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है। पर इस घटना से एक बात तो स्पष्ट हो जाती है की सभी नियम मात्र और मात्र आम आदमी के लिए ही है। पटाखों से लगी आग से ट्रांसफ़ोर्मर जल गया था, हालांकि आग बड़ा स्वरूप ले उसके पहले ही आग को बुझा दी गई थी। 
उल्लेखनीय है की कुछ समय पहले जामनगर से आई खबर के अनुसार, ट्रांसफ़ोर्मर की सुरक्षा बनी रहे इस लिए वीज कंपनी द्वारा उसके आसपास बनाई गई जाली में लोग कचरा फेंकने लगे है। जामनगर की हर सोसाइटी के पास इस तरह एक सबस्टेशन आए है, जिसके पास जाना काफी खतरनाक है। 
Tags: