अहमदाबाद : आवारा सांड का रंग में भंग, बारातियों को कूचलता हुआ भागा!

अहमदाबाद : आवारा सांड का रंग में भंग, बारातियों को कूचलता हुआ भागा!

गुजरात के कई शहरों में आवारा पशुओं के आतंक से नागरिक परेशान हैं। कई बार आवारा पशुओं की चपेट में आ जाने से राहगीरों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ता है। नागरिकों की इस पीड़ा को प्रदेश के आला नेताओं ने भी वाचा दी है लेकिन स्थिति कहीं सुधरती नजर नहीं आ रही। इसका ताजा उदाहरण है अहमदाबाद के सरखेज इलाके की घटना। 
इस वारदात में लगभग तीन लोग एक भड़के हुए सांड की चपेट में घायल हुए बताये गये हैँ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जो उक्त इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बारात सड़क से गुजर रही है और घोड़े पर दुल्हा सवार है। बाराती संगीत की धुन पर नाच रहे हैं। तभी पीछे से एक साड़ दौड़ता हुआ आता है और बारातियों के बीच से गुजरता हुआ लोगों को कूचलता चला जाता है। कई लोग अचानक हुए इस हादसे में जमीन पर गिर जाते हैं। लगभग तीन लोग घायल बताये गये हैं। 
इस घटना के बाद से एक बार फिर आवारा  पशुओं की समस्या के स्थायी निराकरण के लिये आवाज उठी है। देखते हैं प्रशासन ऐसे हादसों से सबक लेता है या नहीं।