7 वर्षों से अहमदाबाद में रह रहे 32 पाकिस्तानी हिंदुओं का नागरिकता पाने का सपना हुआ पूरा

7 वर्षों से अहमदाबाद में रह रहे 32 पाकिस्तानी हिंदुओं का नागरिकता पाने का सपना हुआ पूरा

अहमदाबाद जिला कलेक्टर कचहरी द्वारा अब तक 900 नागरिकता पत्र प्रदान किये गये

गुजरात के अहमदाबाद शहर में पिछले सात वर्षों से रह रहे 32 पाकिस्तानी हिंदुओं की भारतीर नागरिकता पाने की तमन्ना आखिरकार पूरी हो गई। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद जिला कलेकटर संदीप सागले ने रविवार को 32 पाकिस्तानी हिंदुओं को नागरिकता पत्र प्रदान किये। नागरिकता अधिनियम अनुसार सात वर्षों से एक ही स्थान पर रह रहे विदेशी नागरिकों को संवैधानिक प्रक्रिया पूरी करके नागरिकता पत्र दिया जाता है।
गौरतलब है कि राज्य और केंद्र की आईबी टीम द्वारा उचित पड़ताल के बाद नये 18 पाकिस्तानी हिंदुओं की नागरिकता के आवेदन को स्वीकार किया गया। याद रहे, वर्ष 2016 से अब तक 900 लोगों को नागरिकता पत्र अहमदाबाद जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा प्रदान किये गये हैं। ये नागरिकता अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक रहे हिंदु, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई धर्म के लोगों को नागरिकता अधिनियम के अंतर्गत दी जाती है।
Tags: Gujarat