A sensational performance from Pakistan in the knockout game ⚡#T20WorldCup | #NZvPAK | ????: https://t.co/LSzHXLy12f pic.twitter.com/fTq6RoaLMu
— ICC (@ICC) November 9, 2022
आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सेमीफाइनल-1 : एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैण्ड को सात विकेट से हराते हुए बनाई फाइनल में जगह
By Loktej
On
इसी जीत के साथ पाकिस्तान 13 साल बाद फिर विश्व कप के फाइनल में पहुँच गयी है और अब लोगों को फाइनल में भारत पाकिस्तान के बीच एक दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी के मैदान में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 152 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने आखरी ओवर में मात्र तीन विकेट खोते हुए हासिल कर लिया। अब फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला कल भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दुसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ होगा। क्रिकेट जगह भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की उम्मीद कर रहे हैं।
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजी रही शानदार
आपको बता दें कि 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत शानदार रही। पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करते हुए एक आसान जीत की नींव रखी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदार कर मैच लगभग वहीं खत्म कर दिया। बाबर ने 42 गेंद पर 7 चौके जमाते हुए 53 रन की पारी खेली। वहीं रिजवान ने भी 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मोहम्मद हैरिस ने भी 30 रनों की पारी खेल कर अहम योगदान दिया, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 20वें ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल की।
WHAT A WIN, PAKISTAN! ????
— ICC (@ICC) November 9, 2022
Pakistan have reached their third Men's #T20WorldCup final ????#NZvPAK pic.twitter.com/dumaIcWVeZ
न्यूजीलैंड ने नियमित अन्तराल पर खोया विकेट
इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित समय पर विकेट गिरते रहे। न्यूजीलैण्ड के लिए डैरेल मिचेल ने अर्द्धशतक (नाबाद 53) जबकि कप्तान केन विलियम्सन 42 गेंद पर 46 रन बनाकर वापस लौटे। आखिर में आकर जिमी नीशम ने 12 गेंद पर 16 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से पहले ओवर में सफलता हासिल करने वाले शाहीन शाह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। मोहम्मद नवाज ने 2 ओवर करने के बाद 12 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
Tags: Cricket