आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 : आज के दोनों मैच बारिश के भेंट चढ़े, चारों टीमों को मिले 1-1 अंक

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 : आज के दोनों मैच बारिश के भेंट चढ़े, चारों टीमों को मिले 1-1 अंक

आज ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड और अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड के मुकाबले बिना टॉस के हुए रद्द

आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप 1 में होने वाले दोनों ही मुकाबले बारिश के कारण नहीं हो पाए। बारिश का आलम ये था कि दोनों ही मैच में बिना एक भी गेंद फैंके मैच रद्द कर देना पड़ा। यहां तक कि दोनों ही मैचों में टॉस भी संभव नहीं हो पाया। 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही लिए अहम रहा आज का मैच


आपको बता दें कि आज ग्रुप 1 में वर्तमान टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया का सामना वर्तमान एकदिवसीय विश्व कप विजेता इंग्लैंड से होना था। इस मैच के रद्द होने के साथ ही दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिले और इस तरह दोनों ही टीमों के 3-3 अंक हो गए है। दोनों ही टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं जिसमें से दोनों ही टीमों को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया सुपर-12 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के सामने 89 रनों हार गया था। वहीं अगले मुकाबले में श्रीलंका के सामने उसकी 7 विकेट से जीत हुई थी। जबकि इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के सामने 5 विकेट से जीता था। वहीं आयरलैंड के सामने इंग्लैंड की ऐतिहासिक हार हुई थी। बहरहाल अच्छे रनरेट के कारण इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से ऊपर काबिज है।

पहले मुकाबले में भिड़ने वाले थे अफ़ग़ानिस्तान-आयरलैंड


वहीं आज के पहले मैच की बात करें तो अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच का भी मुकाबला बिना टॉस और बिना एक गेंद फैंके रद्द कर दिया गया। अफगानिस्तान के लिए ये दूसरा मुकाबला रद्द हुआ है। इससे पहले अफगानिस्तान के न्यूजीलैंड के सामने का मुकाबला रद्द हो गया था, जबकि इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान को 5 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी। वहीं आयरलैंड ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। वहीं श्रीलंका के सामने उसकी 9 विकेट की करारी हार हुई थी।

क्या है अंक तालिका की स्थिति


पॉइंट टेबल की बात करें तो विश्व कप के 26 मुकाबलों के बाद ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड टॉप पर काबिज है। न्यूजीलैंड के 2 मैचों में 3 अंक है। उसके बाद इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया 3-3 अंकों के साथ अपने रनरेट के अनुसार दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर है। वहीं एक जीत के साथ श्रीलंका पांचवें और तीन मैच में 2 अंकों के साथ अफगानिस्तान आखरी पायदान पर है। वहीं ग्रुप 2 की बात करें तो अपने दोनों मैच धमाकेदार तरीके से जीतकर भारत अंक तालिका में सबसे ऊपर है। उसके 4 अंक है। वहीं उसके बाद दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे 3-3 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश एक जीत के साथ चौथे और पाकिस्तान-नीदरलैंड दो-दो हार के साथ पांचवें और छठवें नंबर पर हैं।
Tags: Cricket