दुबई : बाल-बाल बची भारत जा रही दो फ्लाइट्स, हो सकता था बड़ा हादसा

दुबई : बाल-बाल बची भारत जा रही दो फ्लाइट्स, हो सकता था बड़ा हादसा

भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने मांगी हादसे की रिपोर्ट

हम अक्सर हवाई अड्डों पर विभिन्न कारणों से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में सुनते रहते है. हाल ही में एक और ऐसी ही खबर दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सामने आई है. 9 जनवरी को भारत जाने वाले अमीरात के दो यात्री विमानों के बीच टक्कर होते होते बच गया. अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकरी के अनुसार भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने यूएई के अपने समकक्ष से दुबई हवाई अड्डे पर नौ जनवरी को हुए इस मामले की जांच रिपोर्ट साझा करने को कहा है। बताया जा रहा है कि दुबई से हैदराबाद की फ्लाइट EK-524 उड़ान भरने के लिए तैयार हो रहा था और उड़ान के लिए रनवे पर टेक-ऑफ के लिए गति को पकड़ रही थी, तभी EK-568 उसी रनवे पर आ गया। EK-524 के टेक ऑफ को हवाई यातायात नियंत्रक ने अस्वीकार कर दिया। उन्होंने बताया कि EK-524 को रात 9.45 बजे रवाना होना था, जबकि EK-568 को रात 9.50 बजे उड़ान भरनी थी। इसके बाद एटीसी द्वारा टेक-ऑफ को रद्द करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद फ्लाइट की गति कम हो गई और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। अमीरात ने बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि इस मामले की आंतरिक जांच भी शुरू की गई है।