जब बीमार होने पर प्लेन का दरवाजा खोलकर जहाज के विंग्स पर चढ़ गया यात्री

जब बीमार होने पर प्लेन का दरवाजा खोलकर जहाज के विंग्स पर चढ़ गया यात्री

अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर हुई घटना, एयरपोर्ट ओथोरीटी के अधिकारियों के काफी प्रयासों के बाद नीचे उतरा यात्री

अमेरिका में एक व्यक्ति की उटपटांग हरकतों के कारण मियामी एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों के होश उड़ गए थे। फ्लाइट में सवार यह शख्स तबीयत खराब होने के कारण विमान के पंख पर चढ़कर बैठ गया। जब अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो सभी अधिकारी तात्कालिक घटना स्थल पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने की अपील करने लगे।घटना मियामी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर लेंड होने के बाद घटित हुई। आरोपी विमान के लेंड होने के बाद इमर्जन्सी दरवाजा खोलकर उसके पंख पर बैठ गया था। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट 920 कोलंबिया के काली से बुधवार को मियामी पहुंची थी। प्लेन के लेंड होने और गेट पर पोजीशन लेने के दौरान ही यात्री इमर्जन्सी दरवाजा खोलकर विमान के पंख पर बैठ गया। इसके बाद एयरपोर्ट ओथोरीटी के सदस्यों ने उसे नीचे उतारा। 
एयरपोर्ट ओथोरीटी ने घटना के बारे में कहते हुये बताया कि घटना के कारण कोई विलंब नहीं हुआ है। प्लेन में सवार सभी यात्री बिना किसी परेशानी के नीचे उतर गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, अजीबोगरीब हरकत करने वाला शख्स खुद को स्वस्थ नहीं महसूस कर रहा था। इसके चलते उसे इमर्जन्सी रूम में ले जाया गया, जिसमें उसका ब्लड प्रेशर काफी हाई पाया गया। फिलहाल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है और ठीक होने के बाद उसको हिरासत में लिया जाएगा।
Tags: