PM @ImranKhanPTI expresses grief over the horrific train accident at Ghotki, which claimed lives of 30 passengers. The PM has asked Railway Minister to provide all-out support to the bereaved families, and has ordered detailed investigation into railway safety faultlines. pic.twitter.com/zR4BmmG642
— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) June 7, 2021
पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा; दो ट्रेनें आमने-सामने टकराईं, घंटों तक नहीं पहुंची राहत
By Loktej
On
तड़के सुबह 3:45 बजे के आसपास हुई घटना, 4 घंटे तक नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी
पाकिस्तान में सोमवार सुबह एक बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई थी। पाकिस्तान के सिंध के डहारकी इलाके में 2 ट्रेनों की टक्कर से कई लोगों ने अपनी जान अनवाई है। हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैयद एक्सप्रेस की इस टक्कर में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अभी भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, पता चला कि मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां घोटकी के पास अचानक से अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रैक पर गिर गईं और सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस से टकरा गईं। इससे मिल्लत एक्सप्रेस के इंजन और सर सैयद एक्सप्रेस के 4 इंजन समेत 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। सुबह 3:45 बजे हुये इस हादसे के चार घंटे बाद भी कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा था। ट्रेन में फंसे हुये लोगों को निकालने के ट्रेन काटने की जरूरत थी। पर काफी समय तक हेवी मशीनरी भी वहाँ तक नहीं पहुंची थी। जिसके बाद स्थानीय लोगोंने मिलकर ट्रेक्टर टोली द्वारा उन्हें अस्पताल आया हुआ था। इस दुर्घटना के कारण अनेक ट्रेन के परिवहन को भी काफी असर पहुंची थी। घटना के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपना शोक व्यक्त किया है और रेल मंत्रालय से सभी लोगों को जरूरी मदद पहुंचाने के निर्देश दिये है।
Tags: