UK में पचास वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिये दूसरे डोज की समय सीमा घटाई गई

UK में पचास वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिये दूसरे डोज की समय सीमा घटाई गई

भारतीय कोरोना वेरिएंट से फैला भय!

कोरोना के तेजी से बढ़ती लहर को रोकने के लिए सभी देश अपने-अपने सुरक्षा बढ़ने के कारण वहां की सरकार ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दूसरा डोज जल्दी लेने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहां पहले दूसरे डोज के लिए 12 सप्ताह बाद दिया जाता था। जो कि घटाकर अब 8 सप्ताह कर दिया गया है। ब्
रिटन के नोर्थ-वेस्ट इंग्लेड और लंडन में भारत के दूसरे कोरोना वेरिएन्ट का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते 50 से अधिक उम्र वालों को दूसरा डोज देने का समय घटाया जा रहा है। बीते सप्ताह वहां 520 मरीज थे जो कि बढ़कर अब 1313 हो गए हैं। जॉनसन ने कहा कि भारतीय वेरिएंट का संक्रमण बढ़ेगा तो एक बार फिर से संक्रमित क्षेत्रों में कड़े नियम दिए जाएंगे। 
ब्रिटन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बताया कि पूरे यूके को आगामी शुक्रवार से खोल दिया जाएगा। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हेनको ने बताया कि भारतीय वैरीएंट के बढ़ते प्रकोप के कारण खतरा बढ़ा है। ऐसे में हम पूरी परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जरूरत पड़ेगी तो कई कड़े निर्णय भी लेंगे।