जब तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ी और तीन बच्चों को टक्कर मार दी, CCTV में कैद हुआ हादसा

जब तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ी और तीन बच्चों को टक्कर मार दी, CCTV में कैद हुआ हादसा

दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में रविवार सुबह सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन बच्चे घायल हो गये। इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर खड़े बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। 


जानकारी के अनुसरा घटना रविवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कार चालक ने अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार फुटपाथ पर चढ़ गई। वहां रह रहे लोगों में तीन बच्चे भी थे जो कार की टक्कर से घायल हो गये। टक्कर लगने के बाद कार कुछ दूरी पर जाकर खड़ी हो गई। 


घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौका-ए-वारदात की ओर भागते नजर आये। वहीं जिस गाड़ी से टक्कर लगी उसके ड्राइवर ने भी आगे जाकर कार रोकी और उसमें से बाहर निकला। कुछ लोग उसके साथ मारपीट करते भी नजर आए। घटना तीन घायल बच्चों में से दो को मामूली चोटें आईं बताई गई हैं। तीसरे बच्चे को चोटें अधिक लगी लेकिन वह खतरे से बाहर बताया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
Tags: