गजब : लॉकरों से मिला करोड़ों का खजाना, लेकिन कोई दावेदार सामने नहीं आ रहा!
By Loktej
On
पूर्व आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह के घर के बेजमेंट में से मिल आए 450 से भी अधिक लॉकर, कहा - लोगों की संपत्ति छिपाना ही उनका खानदानी पेशा
क्या हो जब आपके नाम पर कोई छिपा खजाना छिपा हो, पर आपको उसके बारे में मालूम ही ना हो। कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है, जिसमें नोएडा के पूर्व आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह के घर में से लॉकरों का खजाना मिल आया है।
पिछले कई दिनों से आयकर विभाग द्वारा यहाँ छापा मारा गया है। हालांकि अभी तक इन पैसों का कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है। पूर्व आईपीएस के घर के बेजमेंट से 450 लॉकर मिल आये है, जिसमें करोड़ों रुपए के नगद के अलावा सोने और हीरे के आभूषण भी मिल आया है। इसके अलावा लॉकरों में सोने की ईंट और बिस्किट भी मिल आई है। जिसकी कीमत करोड़ों की हो जाती है।
अधिकारी राम नारायण सिंह का कहना है कि यह उनका खानदानी पेशा है। धनिक लोग उनकी बेनामी संपत्ति को छुपाने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे। अब यह बात कितनी सच है या कितनी झूठ है यह तो अब आगे कि कार्यवाही के बाद ही पता चलेगा।