लो, कर लो बात; बैंक ने लोन नहीं दिया तो आग लगा दी!

लो, कर लो बात; बैंक ने लोन नहीं दिया तो आग लगा दी!

आज कल हर किसी को किसी न किसी काम से बैंक से लोन लेने की जरूरत पड़ती है। हालांकि बैंक में से लोन हासिल करना इतना भी आसान काम नहीं है। विभिन्न प्रकार के दस्तावेज़ और अन्य कागजी कार्यवाही के बाद जब बैंक पूरी तरह से संतुष्ट हो जाती है तभी किसी को भी लोन हासिल होती है। कई बार इसमें लोगों के फॉर्म  रिजेक्ट भी हो जाते है। जिसके चलते उनकी आशा पर भी पानी फिर जाता है। 
कुछ ऐसा कर्नाटक में इस युवक के साथ हुआ। किसी कारणोंसे बैंक द्वारा इस युवक की लोन को अस्वीकार कर दिया गया था। हालांकि लोन रिजेक्ट होने के बाद युवक ने जो किया वह काफी हैरान कर देने वाला और अविश्वानीय था। युवक को बैंक लोन पास ना होने की बात का इतना बुरा लगा कि उसने गुस्से में पूरी बैंक को एजी ही लगा दी। व्यक्ति के हावेरी जिले में आए बैंक को आग लगा देने की घटना से हर कोई हैरान रह गया है। 
फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कागिनेली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई FIR के आधार पर व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 436, 477 और 435 के तहत धाराएं दर्ज की गई है।
Tags: Karnataka