फूल पैंट नहीं पहनी थी, तो ग्राहक को नहीं मिला बैंक में प्रवेश!
By Loktej
On
एसबीआई ने कोई ड्रेस कोड नहीं होने की बात कहीं
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के निवासी आशीष नामक व्यक्ति ने दावा किया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक ब्रांच में शॉर्ट पैंट बनकर गए थे, जिससे उन्हें बैंक में प्रवेश नहीं दिया गया। स्टॉफ ने बताया कि फूल पैंट पहनकर आये, तो ही प्रवेश मिलेगा। अपने साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर ट्विटर पर एसबीआई को शिकायत की है। जिसमें सवाल किया है कि बैंक प्रवेश करने के लिए कोई ड्रेस कोड है? ड्रेस के आधार पर बैंक प्रवेश देने का कोई सक्र्यूलर है? आशीष ने बताया कि ऐसे बर्ताव का भेग बनने वाला प्रथम व्यक्ति नहीं है। इससे कुछ साल पहले पूने में एसबीआई के तिलकनगर रोड स्थित ब्रांच में एक कस्टमर शॉटर््स पैंट पहनकर गया था, जिससे उसे भी वापस भेज दिया गया था।
शिकायतकर्ता आशीष के ट्विट को तुरंत जवाब देते हुए एसबीआई ने बताया कि ग्राहकों के लिए कोई ड्रेस कोड तय नहीं किया गया है। ग्राहक सार्वजनिक जगहों पर पहने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा स्वीकार्य मापदंड, परंपरा और संस्कृति के मुताबिक मनपसंद कपड़े पहनकर ब्रांच में आ सकता है। शिकायकर्ता ब्रांच का कोड भेजेंगा तो जरूर कार्यवाही की जाएगी।
Tags: Kolkata