Rash driving and carrying people in goods carriage is always dangerous.#RoadSafety #RoadSafetyCyberabad pic.twitter.com/NlLzbahbjm
— CYBERABAD TRAFFIC POLICE సైబరాబాద్ ట్రాఫిక్ పోలీస్ (@CYBTRAFFIC) July 8, 2021
जब टोल नाके पर बेरियर ने कर दी ऊपर बैठे लोगों की धुलाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
By Loktej
On
साइबराबाद ट्राफिक पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार पोस्ट होते ही रहता है। जिससे की लोगों के चेहरे पर की हंसी रोके नहीं रुकती। ऐसा ही एक और वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसे हैदराबाद पुलिस ने शेयर किया। हैदराबाद पुलिस द्वारा शेयर किए गए टोल नाके के इस वीडियो में काफी मजेदार वाक्या देखने मिलता है।
साइबराबाद ट्राफिक पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग मालवाहक गाड़ियों में लोगों को भर-भर के बिठाकर ले जाते है। वीडियो में दिख रहा है कि एक मिनी ट्रक जिसके ऊपर कुछ लोग बैठे हुये है, टोलनाके पर आकर रुकती है। ट्रक पर बैठे सभी लोग काफी खतरनाक तरीके से उसके आगे बैठे है। जैसे ही ट्रक टोलनाके पर आकर रुकती है, तुरंत ही टोलनाके का बेरियर नीचे आता है। जो की ट्रक पर बैठे लोगों के सर पर लगती है। हालांकि अच्छी बात यह रही है कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
इस तरह से ट्रकों पर लोग काफी खतरनाक तरीके से बैठते है। जिससे की कई बार दुर्घटना के मामले सामने आते रहते है। हालांकि इसके बाद भी लोग खतरनाक तरीके से इस तरह से ट्रकों पर बैठते है। जिसके चलते मानो बेरियर उनको सजा दे रहा हो उस तरह से एक के बाद एक कई बार उन पर टूटा था।
Tags: Hyderabad