कर्नाटक : गर्भवती महिला की चढ़ाई गई मानव बलि, पुलिस ने शुरू की जांच

हनुमान मंदिर के बाहर मिली महिला की लाश, अमावस्या की रात बलि दी होने की आशंका

तुमकुरु (कर्नाटक), 7 जुलाई (आईएएनएस)| कर्नाटक में तुमकुरु ग्रामीण पुलिस छिपे हुए खजाने को खोजने के लिए एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला के मानव बलि के संभावित मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने 23 जून को एम गोलाहल्ली के बाहरी इलाके में अंजनेय (हनुमान) मंदिर के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था। जब पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि महिला गर्भवती है।
जब जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने पाया कि कुछ बदमाश एक छिपे हुए खजाने को खोजने के लिए एक पहाड़ी के आसपास के इलाकों में खुदाई कर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि पीड़िता को अमावस्या की रात यहां लाया गया था और उसकी बलि दी गई थी। बरहाल आगे की जांच जारी है।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)