प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को दीदी ने भिजवाए बंगाली आम
By Loktej
On
सीएम बनने के बाद से शुरू की थी आम भेजने की परंपरा
केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से लेकर अब तक केंद्र और ममता बेनर्जी की सरकार के बीच में कोई खास अच्छे रिश्ते नहीं है। उसमें भी बंगाल में हुये चुनावों के बाद से हुई राजकीय हिंसा ने तो इन रिश्तों को और भी बिगाड़ दिया है। हालांकि इसी बीच पिछले 10 सालों से सीएम बनने के बाद से शुरू हुई प्रथा को इस साल भी चालू रखते हुये ममता दीदी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति को खास बंगाली आम भिजवाए थे।
इन सबके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आम भेजे थे। ममता द्वारा भेजे गए इन आम की टोकरियों में हिमसागर, मालदा और लक्ष्मणभोग जैसे आम की प्रजातियों के आम भेजे गए थे। जानकारों के अनुसार, साल 2011 से ही ममता बेनर्जी द्वारा राष्ट्रपति सहित पीएम को इस तरह से मिठाइयाँ भेजी जाती है। इसके पहले ममता ने एक बार प्रधानमंत्री मोदी को बंगाली मिठाई भी भेजी थी। खुद प्रधानमंत्री ने भी इस बात का उल्लेख अपने एक इंटरव्यू में किया था की उन्हें बंगाली मिठाइयाँ काफी अच्छी लगती है।
Tags: