#Assam | Prime Accused In Kokrajhar double Rape, murder Case Shot At While Trying To Escape: Assam Police https://t.co/AD27uzJLMf via @NewsLiveGhy
— NEWS LIVE (@NewsLiveGhy) June 17, 2021
दुष्कर्म के आरोपी ने किया भागने का प्रयत्न तो पुलिस ने मारी गोली
By Loktej
On
आरोपी को लेकर युवती का फोन ढूँढने गई थी पुलिस, अस्पताल में भर्ती
आसाम के कोकराझार में दुष्कर्म के एक आरोपी ने पुलिस की पकड़ में भागने का प्रयास किया था, जिस दौरान पुलिस ने उसको गोली मार दी होने की घटना सामने आई है। आरोपी फोरिझुल रहमान दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और ह्त्या के केस के हिरासत में लिया गया था।
हिरासत में लिए गए आरोपी को दोनों नाबालिग में से एक का फोन ढूंढने के लिए उसे साथ में लेजर जंगल गई थी, जहां आरोपी ने पुलिस पर हमला कर वहाँ से भागने के प्रयास किया था। जिसकी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फोरिजुल के पैर में गोली मारी थी। जिसके चलते वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा था। हालांकि आरोपी द्वारा किए गए हमले में एक पुलिस कर्मचारी भी घायल हुआ था।
आसाम पुलिस के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने भी इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी, जिस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। फिलहाल आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल किया गया है।
Reference alleged kokrajhar double Rape and murder case - one of the accused tried to escape during search operation near Bedlangmari, Salbari and police had to fire to prevent him from escaping. He’s grievously injured and hospitalised. @assampolice
— GP Singh (@gpsinghassam) June 17, 2021
Tags: Assam