68 साल की उम्र में भी खुद को फिट एवं युवा रखने की कोशिश करता हूँ,आज ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर था,एक खेत में युवाओं को आर्मी भर्ती की तैय्यारी करते देख थोङी पुश-अप लगा ली,उम्र का असर तो इंसान पर आता ही है लेकिन कोशिश यही रहती है की खुद को थोङा और फिट करुं।
— Ruparam Murawtiya (@mlaruparam) June 13, 2021
पहला सुख-निरोगी काया???? pic.twitter.com/ygCyDpaT8r
राजस्थान के इस एमएलए के आगे ही युवा भी हो जाते है फैल, 1 मिनट में लगा डाले 28 पुश अप्स
By Loktej
On
प्रदेश के दौरे के दौरान सेना के जवानों से मिले मुरावतीया, फुर्ती देख हैरान हुये सेना के जवान
आम तौर पर जब को कोई किसी राजनेता के बारे में सोचता है तो आम तौर ओर उसे एक भारी शरीरवाला सर पर टोपी और कुर्ता पायजामा पहने हुए व्यकित का चित्रण याद आता है। पर आज हम एक ऐसे राजनेता की बात करने जा रहे है, जो फिटनेस के मामले में युवाओं को भी पीछे छोड़ रहे है। राजस्थान के विधायक मुरावतीया का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह मात्र एक मिनट में 28 पुश अप्स मार रहे है। खास बात यह है की मुरावतीया की उम्र 68 साल की है, लेकिन फिटनेस के मामले में वह कई नौजवानों को भी पीछे छोड़ देते है।
मुरावतीया का यह वीडियो मकराना के विधायक रूपाराम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था। रूपाराम ने कहा की जब वह क्षेत्र के दौरे पर निकले थे तभी उनकी मुलाक़ात सेना के कुछ नौजवानों से हो गई। जो की सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। मुरावतीया ने खुद ही सेना के जवानों के साथ पुश अप्स लगाना शुरू कर दिया और महज एक मिनट में ही उनहों ने 28 पुश अप्स लगा डाले। मुरावतीया के इस कारनामे से वहाँ मौजूद सभी नौजवान भी हैरान रह गए। मुरावतीया ने अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुये कहा की उनकी फिटनेस के पीछे उनकी 50 वर्षों की मेहनत का हाथ है।
बता दे की अपनी जवानी के दिनों में मुरावतीया फुटबॉल के राज्य स्तरीय खिलाड़ी रह चुके है। 68 साल की उम्र के बावजूद मुरावतीया हर दिन वर्क आउट करते है। 68 साल की उम्र में भी वह खुद को फिट एवं युवा रखने की कोशिश रखते है।
Tags: Social Media