जम्मू कश्मीर : घर में घुसकर महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

मूल उत्तरप्रदेश की महिला की श्रीनगर के युवक के साथ हुई थी शादी

श्रीनगर, 2 जून (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक गैर-स्थानीय महिला की ओर से सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत किए जाने के बाद मामले की जांच के लिए बुधवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। इस कथित घटना के 20 दिन बाद एसआईटी का गठन किया गया है। एक गैर स्थानीय महिला ने आरोप लगाया है कि सात मई की रात तीन लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया।
पुलिस ने कहा कि महिला ने तीनों की पहचान जन मंजूर, इरशाद अहमद और गुरचरण सिंह के रूप में की है। महिला ने आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत में कहा, सात मई की रात को ये तीन लोग मेरे कमरे में घुसे और मेरा यौन शोषण किया। महिला ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और उसकी शादी श्रीनगर शहर के रामबाग इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई है। पुलिस ने कहा कि रामबाग महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)