छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद इस जवान की पिछली साल ही हुई थी शादी, परिवार में छाया मातम

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद इस जवान की पिछली साल ही हुई थी शादी, परिवार में छाया मातम

नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में कुल 24 जवान हुए शहीद, 32 अभी भी घायल

कल रात हुये छतीसगढ़ के बीजापुर में हुये नकसली हमले में हुये 24 जवानों के शहीद होने के खबर के बाद से ही पूरे देश में शौक का माहौल फैला हुआ है। नक्सली हमले में अभी भी 30 से ज्यादा जवान घायल है, जबकि एक जवान अभी भी लापता है। शहीद होने वाले सैनिकों में एक दीपक भारद्वाज भी थे। जिनकी पिछले साल ही शादी हुई थी। दीपक के शहीद होने के समाचार आने के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। 

मात्र एक साल पहले ही शादी करने के बाद किसी को भी इस अनहोनी का आभास नहीं था। दीपक मालखरौंदा के तालुका अध्यक्ष राधेलाल भारद्वाज का पुत्र था। सैनिकों पर किए इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुये प्रदेश के शासकीय सेवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री बधेल से नक्सलियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई करने की मांग की है। 
संघ के प्रमुख संरक्षक पीआर यादव और प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया की दीपक शुरुआत से ही एक होनहार बालक था। दीपक जैसे सैनिकों को यदि सच्ची श्रद्धांजलि देनी हो तो नक्सलियों और आतंकवादियों के साथ आर-पार की लड़ाई करना ही एक मात्र उपाय है।