मात्र 8 दिनों में इस युवक ने सायकल पर नापा पूरा देश, गिनीज़ बुक में मिला स्थान
By Loktej
On
लगभग 3600 किलोमीटर के अंतर को मात्र 8 दिन में किया पूर्ण
कश्मीर के बारामुला के युवक ने एक अनोखा कीर्तिमान सर करते हुये गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करके खुद का और देश का नाम रोशन किया है। युवक ने मात्र 8 दिन में भारत के दो किनारे पर आए स्थलों के बीच की दूरी सायकल पर पूर्ण की थी।
गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में हुआ नाम शामिल
बारामुला के 23 वर्षीय सायकलिस्ट आदिल तेली कश्मीर के लाल चोक से 22 मार्च को निकले थे। जिसके बाद मात्र 8 दिन और एक घंटे के अंतराल में उन्होंने कन्याकुमारी तक का अंतर पार किया था। दोनों स्थलों के बीच के लगभग 3600 किलोमीटर के अंतर को मात्र 8 दिन में खतम करने के कारण आदिल का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में शामिल किया गया है।
अमृतसर में रुक कर की ट्रेनिंग
बता दे की आदिल कश्मीर का प्रोफेशनल सायकलिस्ट है। इस यात्रा में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस सायकल यात्रा के पहले आदिलने चार महीने पहले अमृतसर में रुककर ट्रेनिंग ली थी। इसके पहले आदिल ने श्रीनगर से लेह तक की 440 किलोमीटर की यात्रा को मात्र 26 घंटे और 30 मिनट में पूर्ण की थी। अपनी इस उपलब्धि के लिए आदिल ने अपने परिवार और प्रायोजकों का शुक्रिया अदा किया था।
Tags: 0