मोरबी: स्वास्थ्य विभाग ने अपनाया जनजागृति का अनोखा तरीका

मोरबी: स्वास्थ्य विभाग ने अपनाया जनजागृति का अनोखा तरीका

कठपुतली कला के सहारे फैला रहे हैं लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता

प्राचीन समय में किसी भी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कठपुतली जैसी कलाओं का उपयोग किया जाता था। ऐसे में मोरबी जिला पंचायत के स्वास्थ्य विभाग ने इसी अनोखे अंदाज को अपनाते हुए लोगों तक संदेश पहुँचाने का काम किया। मोरबी जिला पंचायत के स्वास्थ्य विभाग ने मौजूदा कोरोना महामारी में मास्क की उपयोगिता समझाने के लिए प्राचीन कला और कठपुतली का सहारा लेते हुए लोगों से कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की।
जानकारी के अनुसार मोरबी जिला पंचायत की स्वास्थ्य शाखा ने हाल ही में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए मास्क की उपयोगिता पर एक नया प्रयोग किया है। गाँव में कठपुतलियों के सहारे मास्क की उपयोगिता के बारे में जागरूकता फैलाई गई। इस कठपुतली के माध्यम से संदेश दिया गया है कि वर्तमान कोरोना महामारी से बचने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका मास्क पहनना है। इसलिए, सभी मास्क पहनें और अपने और दूसरों को कोरोना से बचाएं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी कठपुतली शो का संज्ञान लिया है और जिला स्वास्थ्य शाखा के काम की सराहना की है।