शिक्षा : जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम घोषित, बॉम्बे ज़ोन के शिशिर ने किया टॉप, महिला श्रेणी में तनिष्का काबरा टॉप पर
By Loktej
On
इस साल कुल 160038 छात्रों में से कुल 40712 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की
आज 11 सितंबर, 2022 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा/जेईई एडवांस के परिणाम को जारी करेगा। आईआईटी बॉम्बे की ओर से जेईई एडवांस परीक्षा, 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल कुल 160038 छात्रों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 155538 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे। जेईई एडवांस 2022 परीक्षा में कुल 40712 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है।
आर के शिशिर ने हासिल किये 360 में से 314 अंक
आईआईटी बॉम्बे के अनुसार, आर के शिशिर ने इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है। उन्हें 360 में से 314 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, महिला श्रेणी में आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा टॉप किया है। उन्होंने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए हैं। उनकी कुल रैंक एआईआर 16 है। दूसरे और तीसरे रैंक धारक क्रमशः पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल हैं। आईआईटी बॉम्बे ने कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है।
सामान्य की कटऑफ बढ़ी
बता दें कि जेईई एडवांस परिणाम पर नजर डाले तो इस समां सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ में वृद्धि देखी जा रही है। सामान्य के लिए कटऑफ 88.4 पर्सेंटाइल है। वहीं, उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस की कट-ऑफ बीते चार साल के निचले स्तर पर है। ओबीसी के लिए कटऑफ 67, ओबीसी के लिए 43.08, और एससी-एसटी के 26.07 फीसदी है। ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 63.11 रहा है। आईआईटी बॉम्बे की ओर से जेईई एडवांस 2022 परीक्षा का आयोजन बीते 28 अगस्त, 2022 को किया गया था। परीक्षा देशभर में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पेपर-1 का आयोजन सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक किया गया था। वहीं, पेपर-2 का आयोजन दोपहर 02.30 बजे से लेकर शाम 05.30 बजे तक हुआ था। बता दें कि जेईई मेन परीक्षा में 2.5 लाख रैंक तक के छात्रों को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलता है।