लड़की के सामने स्टंट करना पड़ा भारी, संतुलन बिगड़ने पर औंधे मुंह गिर पड़ा युवक
By Loktej
On
सोशल मीडिया पर आए दिन बाइक और सयाकल के स्टंट वाले वीडियो वायरल होते रहते है। इसमें से कई वीडियो में तो आप राइडर्स के स्टंट देखकर हैरान रह जाओगे तो कई वीडियो में स्टंट फेल होने के कारण राइडर्स को चोट आते भी देखा गया है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में एक युवक सायकल स्टंट करने जा रहा है और इस दौरान वह स्टंट सही से नहीं कर पाता है। इसके चलते वह युवती के उपर गिर जाता है।
वायरल हुये इस वीडियो में युवक सायकल लेकर पार्क में एक फाउंटेन की रेलिंग पर स्टंट कर रहा होता है। इस दौरान एक युवती उसके सामने आती है, जिसे देखकर वह उसके पास स्टंट करने आता है। इसी दौरान युवती अपने जूते की दोरी बांधने के लिए नीचे बैठती है। तभी स्टंट करने वाला युवक उसके उपर गिर जाता है। वीडियो को देखकर मालूम पड़ता है की युवती को देखकर युवक का बैलेन्स बिगड़ गया था। वीडियो में देखने से पता चल जाता है कि इस दुर्घटना में दोनों को काफी चोट आई होगी।
Tags: Feature