समंदर में दिखी रहस्यमयी रोशनी बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

समंदर में दिखी रहस्यमयी रोशनी बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पेसिफिक महासागर पर से उड़ रहे पायलट ने ली अनोखी तस्वीरें

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। इसमें से कई वीडियो काफी हैरतअंगेज़ होते है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखो पर यकीन नहीं होता। ऐसा ही एक और वीडियो आजकल फिर से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो एक पायलोट ने अपने कैमरा में कैद किया था, जब वह पेसिफिक महासागर के ऊपर से उड़ रहा था। वीडियो को रिकॉर्ड करते वक्त पायलोट कह रहा है की उसे नहीं मालूम की यह क्या है। हालांकि कुछ ही समय के बाद यह रोशनी अचानक ही गायब हो जाती है।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @ChillzTV नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। अन्य कई यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर रहे है और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कई लोगों का कहना है की यह कुछ ज्वाला हो सकती है, क्योंकि इसी इलाके में तेल और गेस निकालने के भी कई इलाके है। हालांकि फिलहाल तो हर कोई इस वीडियो को देखकर काफी आश्चर्यचकित ही हो रहे है। उल्लेखनीय है की इसके पहले उत्तरभारत में भी पंजाब सहित अन्य कई राज्यों में भी रात के समय में आकाश में से एक रहस्यमयी रोशनी देखने मिली थी, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल फ़ेल गया था।