इस बार ईद के मौके पर पाकिस्तान में कुर्बान हुए इतने मवेशी

इस बार ईद के मौके पर पाकिस्तान में कुर्बान हुए इतने मवेशी

कुछ दिन पहले ही दुनिया भर में इस्लामिक त्यौहार ईद मनाया गया। इस मौके पर मात्र पाकिस्तान में 300 अरब रुपये की 40 लाख गायों की बलि दी गई। वहीं दुनिया भर में ईद के मौके पर 400 अरब रुपये के कुल 90 लाख मवेशियों की बलि दी गई। चमड़ा निर्यातकों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक पशुओं की बलि दी गई है।
आपको बता दें कि कोरोना की वजह से इस साल बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हज पर नहीं जा पाए हैं, जिससे इस बार ईद पर बलि चढ़ने वाले बेजुबान पशुओं की संख्या ज्यादा हो गई।
जजानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले साल 1.5 अरब मूल्य के जानवरों की बलि दी गई। इस बार 80 से 90 लाख जानवरों की बलि दी गई है। जिसमें गाय, बकरी, ऊंट शामिल हैं।
एक चमड़ा कारोबारी दानिश खान के मुताबिक पाकिस्तान में इस बार 30 से 40 लाख गायों की बलि दी गई है। पाकिस्तान हर साल 25 अरब मूल्य के चमड़े का निर्यात करता है, और चमड़ा उद्योग में ईद की कुर्बानी के बाद जानवरों की खाल का 20 से 30 प्रतिशत हिस्सा होता है।