1.jpg)
तीन महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा बिटकोइन, जानें क्या है कारण
By Loktej
On
यूएस के फेडरल रिजर्व द्वारा लिए गए फैसले के कारण क्रिप्टो मार्केट में चल रही है प्रॉफ़िट बुकिंग
भारत सहित दुनिया बाहर में क्रिप्टोमार्केट में बड़ी उथलपुथल मची ऊई है। गुरुवार को बिटकोईन तथा ईथर जैसी बड़ी क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में काफी बड़ा बदलाव देखने मिला था। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकोइन बिटकोइन अपने तीन महीने के सबसे निचालते स्तर पर पहुँच गया था। पिछले 24 घंटे में ही इसकी कीमत में 7 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है।
इसके पहले 21 दिसंबर को मार्केट क्रेश हुआ था, जिस दौरान बिटकोइन का मूल्य 34.96 लाख तक आकर रुका था। हालांकि अक्टूबर 2020 के दौरान इसकी कीमत 32.16 लाख तक पहुँच गई थी। ऐसे में देखा जा सटका है की इस समय बिटकोईन पिछले तीन महीने के सबसे कम स्तर पर आकर खड़ा है। बिटकोइन के अलावा ईथर की कीमतों में काफी कटौट्टी हुई। गुरुवार को ईथर की कीमत 8.90% तक घटी थी।
कुछ ही समय पहले यूएस की फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया था की देश में बढ़ रही मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए फेडरल बैंक द्वारा उधार लेना महंगा कर दिया गया है। इस समाचार के चलते शेरबाजार में भी काफी हलचल देखने मिली थी।
Tags: Business