Infosys ने की 45 हजार फ्रेशर्स को नौकरी देने की घोषणा

Infosys ने की 45 हजार फ्रेशर्स को नौकरी देने की घोषणा

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इन्फोसिस ने एक साथ 45 हजार फ्रेशर्स को नौकरी पर रखने की घोषणा की है। ऐसे समय जब कंपनी में कर्मचारियों को छोड़कर जाने का प्रमाण काफी बढ़ गया है और सभी आईटी कंपनियों में अच्छे से अच्छे उम्मीदवारों का चयन करने की होड़ लगी हुई है। बता दें की कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपने दूसरे क्वार्टर के रिजल्ट जारी किए थे, जिसमें कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। 
कंपनी के दूसरे क्वार्टर के परिणाम की बात करें तो सितंबर 2021 के अंत में इन्फोसिस द्वारा दी जाने वाली आईटी सेवाओं की आय बढ़कर 29602 करोड़ हो गई है। जो की जून क्वार्टर में 27896 करोड़ थी। हालांकि इसी दौरान कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों का प्रमाण भी काफी बढ़ गया था। सितंबर में खतम हुये क्वार्टर में कंपनी छोड़कर जाने वाले लोगों का प्रमाण 20.1 प्रतिशत हो गया ,जो पहले 13.9 प्रतिशत था।
कंपनी के सीओओ यूबी प्रवीण राव के अनुसार, वह सभी उपलब्ध संभावना की तलाश करने के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए ही उन्होंने कॉलेज ग्रेज्युएट हायरिंग प्रोग्राम को बढ़ाकर 45000 तक विस्तृत करवा दिया है। 
Tags: Business

Related Posts