1 जून से महंगी हो सकती है हवाई यात्रा, लोअर प्राइज़ बैंड में हुआ इतना इजाफा

1 जून से महंगी हो सकती है हवाई यात्रा, लोअर प्राइज़ बैंड में हुआ इतना इजाफा

डोमेस्टिक फ्लाइट के किराए में 13 से 16 प्रतिशत इजाफा करने का लिया गया फैसला, 40 मिनट की हवाई यात्रा के लिए कम से कम देने पड़ेंगे 2600 रुपए

कोरोना संक्रमण में जहां सब कुछ महंगा होते जा रहा है वहां विमानी कंपनियां भी भला कैसे पीछे रह सकती थी? विमानी कंपनियों ने भी डोमेस्टिक फ्लाइट के किराए में 13 से 16 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। इसके पहले मार्च में सिविल एवियेशन मिनिस्ट्री ने डोमेस्टिक फ्लाइट में लोअर लिमिट पांच प्रतिशत बढाने का फैसला किया था। 
फरवरी में लोअर प्राइस बैंड में 10% और हायर बैंक में 30% का इजाफा किया गया था। जून महीने से बढे हुए दर लागू हो जाएंगे। हालाकि हवाई यात्रा की कीमत में बढ़ोतरी की महत्तम मर्यादा 30% रखी गई है। बताया जाता है कि सिविल एविएशन मंत्रालय के इस फैसले के कारण ही विमानी कंपनियों को थोड़ी राहत होगी। क्योंकि कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या कम हो गई थी। नए फैसले के अनुसार 40 मिनट तक की हवाई यात्रा की कीमत अब 2300 से बढ़ाकर 2600 कर गई है। इसी तरह 40 मिनट से 60  मिनिट की यात्रा की दर 2900 से 3300 कर दी गई है। पिछले साल मई महीने में लॉकडाउन के दौरान 25 मई तक के लिए कम से कम और महत्तम मर्यादा तय की गई थी। 
इसके बाद डीजीसीए ने मई महीने में डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए कुल सात फेयर बैंड की घोषणा की थी। इसमें पहला बैंड 40 मिनट की यात्रा के लिए है। बाकी क्रमशः 40 से 60 मीनिट, 60 से 90 मीनिट, 90 से 120 मीनिट, 120 मीनिट से 150 मीनिट, 150 से 180 और 180 से 210 मीनिट का है।
Tags: Business