कोरोना काल में खूब बिक रहे टीवी, गांवों तक में टीवी व्यूअरशिप बढ़ी

कोरोना काल में खूब बिक रहे टीवी, गांवों तक में टीवी व्यूअरशिप बढ़ी

कोरोना के कारण मजबूरन घर में रहने को मजबूर हुये लोग

कोरोना के कारण देश भर के लोगों को घर में ही बंद रहना पड़ रहा है। ऐसे में हर गहर में सबका साथी बना था उनके घर का केबल टीवी। टेलीविज़न हमेशा से भारत के परिवारों का महत्व क साथी रहा है। सालों से छोटे पर्दे आने वाले कार्यक्रम लोगों का मनोरंजन करने में सफल रहे है। ऐसे में कोरोना के समय में भी सभी के लिए टीवी सबका साथी बना था। 
ब्रोडकास्ट ओडियन्स रिसर्च काउंसिल द्वारा गुरवार को बतया गया कि भारत में साल 2020 में टेलीविज़न वाले घरों कि संख्या दो साल पहले अर्थात साल 2018 के मुक़ाबले 6.9 प्रतिशत बढ़ के 21 करोड़ हो गई है। उल्लेखनीय है कि टेलीविज़न देखने वाले घर कि संख्या साल 2018 के अंत में 19.7 करोड़ थी। इस दारुयन तिव देखने वाले लोगों कि संख्या 83.6 प्रतिशत से 6.7 प्रतिशत बढ़ कर 89.2 करोड़ हो चुकी है। इसके अलावा 2 साल से 14 साल के बालकों के व्युअरशिप में 9 प्रतिशत इजाफा हुआ था। 
एजंसी के अनुसार, भारत में 130 करोड़ कि बसती में लगभग 30 करोड़ अपरिवार है। जो कि महामारी के कारण घर में रहने के मजबूर हुये थे। जिसके बाद टीवी ही उनका सहारा बना था। 
Tags: Business

Related Posts