जानें मार्च एंडिंग में बैंकों में कामकाज कैसा रहेगा, कर लें अपना भी प्लानिंग

जानें किस दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा

अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो मार्च ऐंडिंग के कारण बैंकों में कब अवकाश है और कम बैंकों में कामकाज जारी है इसकी जानकारी कर लीजिये। 
दरअसल 27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। अगले दिन 28 मार्च को रविवार है और 29 मार्च को होली की छुट्टी। इसके बाद वित्तवर्ष के आखिर में 30 मार्च और 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे, और ग्राहक सेवा से जुड़े कामकाज सामान्य ढंग से होंगे जैसे नगद निकासी, चैक क्लियंरिंग, ट्रांसफर, पासबुक प्रिंटिंग, नये खाते खोलना, खाते बंद करना आदि। 31 मार्च बैंक में वित्तीय लेनदेन का अंतिम दिन है और इस दिन भी वैसे बैंक जो चालू ही रहेंगे, लेकिन पिछले वर्षों में देखा गया है कि आम ग्राहकों के लिये सेवाएं मर्यादित ढंग से ही संभव हो पाती हैं। 
इसके बाद एक अप्रैल को बैंकों के नफा-नुकसान का लेखा-जोखा रखने का काम होगा इसलिये उस दिन भी शायद आपका कोई काम नहीं होने वाला। इसके बाद आता है 2 अप्रैल और इस दिन गुड फ्राइडे होने से उस दिन भी अवकाश है। गनीमत है कि तीन अप्रैल को महीने का पहला शनिवार है इसलिए बैंक में कामकाज शुरू रहेंगे। वहीं चार अप्रैल को रविवार है और इस दिन तो बैंक बंद ही रहेंगे।
Tags: