रूट बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

रूट बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

तीनों फॉर्मेट में मिलकर अब तक 15 हजार से अधिक रन बनाए रूट ने, कुक का तोड़ा रिकॉर्ड

नोटिंघम, 5 अगस्त (आईएएनएस)| भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में बुधवार को पहले टेस्ट की पहली पारी में भले ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्र्दशन निराशाजनक रहा लेकिन टीम के कप्तान जोए रूट इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी 64 रनों की पारी के बदौलत सर एलेस्टेयर कुक को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इग्लैंड के तरफ से सबसे अधिक रन बनाए थे।
रूट के अब 15,780 रन हो गए हैं। वह अपने करियर का 290वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। रुट 22 रन बनाते ही वह कुक के 15,737 रनों से आगे निकल गए। केविन पीटरसन 13,779 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान के नाम 36 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं,105 टेस्ट मैचों में रुट के नाम 20 शतक है। उन्होंने 152 एकदिवसीय मैचों में 16 शतक बनाए हैं। हालांकि, सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 664 मैचों में 100 शतकों के साथ 34,357 रन बनाए हैं।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Sports