जब ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने अपने मैडल के लिए बनाया ऊनी पाउच, जमकर वायरल हुई तस्वीर

जब ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने अपने मैडल के लिए बनाया ऊनी पाउच, जमकर वायरल हुई तस्वीर

गोल्ड मेडल जीतने के बाद दर्शकों के बीच बैठकर बुनने लगे पाउच, सोहसल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

जापान में चल रहे टोक्यो ओलंपिक में हर देश के खिलाड़ी अपने देश के लिए पदक जीतने का पूरा प्रयास कर रहे है। कई खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए यह कारनामा करके भी दिखाया है। ऐसे ही एक खिलाड़ी है ग्रेट ब्रिटेन के टॉम डेले, जिंका एक फोटो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ब्रिटेन के लिए 10 मीटर सिंक्रनाइज़ प्लेटफॉर्म डाईविंग में मैटी ली के साथ मिलकर गोल्ड मेडल जीता है।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद टॉम  ने 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड फ़ाइनल का मजा लिया। इस मैच के दौरान वह दर्शकों के बीच बैठकर स्वेटर बुनते नजर आए थे। दर्शकों के बीच बैठकर 27 साल के टॉम ने अपने गोल्ड मेडल के लिए एक पाउच भी बुना है। जिसका वीडियो टोक्यो ओलंपिक के आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर शेयर किया गया था। 
Tags: Sports