
बॉलीवुड : अपने इस पोस्ट से क्या संकेत दे रहे हैं करण जौहर? क्या कोई फिल्म आने को है?
By Loktej
On
करण ने रविवार को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “अब खून खराबा होगा!''
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर करण जौहर रविवार को शेयर किए गए अपने एक पोस्ट के चलते चर्चा में बने हुए है। उनके इस पोस्ट को पढ़कर सभी को अंदाजा हो गया था कि वह कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं। लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह क्या होगा, करण ने रविवार को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “अब खून खराबा होगा!''
आपको बता दें कि करण जौहर ने अपने सस्पेंस से पर्दा हटाते हुए अपनी नई और बड़ी फिल्म का ऐलान कर दिया है। फिल्म का नाम 'स्क्रू ढिला' है। इस फिल्म के लीड स्टार टाइगर श्रॉफ हैं। करण जौहर ने टाइगर का एक धमाकेदार एक्शन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट का लेवल काफी ज्यादा हो गया है। टाइगर पहले भी इस तरह का एक्शन करते नजर आ चुके हैं लेकिन इस बार एक्टर एक्शन के साथ-साथ एक थ्रिलर भी पेश करने जा रहे हैं।