बॉलीवुड : अपने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर अदनान ने कहा अलविदा, गर्म हुआ अटकलों का बाजार

बॉलीवुड : अपने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर अदनान ने कहा अलविदा, गर्म हुआ अटकलों का बाजार

2021 में प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित मशहूर सिंगर अदनान सामी के इंस्टाग्राम पर 672K फॉलोवर्स है

पाकिस्तान से आकर भारत की नागरिकता लेने वाले और 2021 में प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित मशहूर सिंगर अदनान सामी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।  सामी ने कल अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट्स डिलीट करते हुए एक वीडियो साझा किया है। ये वीडियो महज पांच सेकंड का है, जिसमें अलविदा लिखा हुआ आ रहा है।

आपको बता दें कि ये कदम अदनान के फैंस के लिए काफी शॉकिंग है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव अदनान सामी की फैन फॉलोइंग सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि इंडिया में भी तगड़ी है। खासकर जबसे उन्होंने अपना वजन कम करके अपने ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज शेयर किए हैं, तब से उनकी फैन फॉलोइंग पहले सी भी ज्यादा बढ़ गई है। कई लोग तो इंस्टाग्राम पर सिंगर के ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज देखकर खुद को फिट रखने के लिए मोटिवेट करते हैं। सिर्फ इंस्टा पर अदनान के 672K फॉलोअर्स हैं। ऐसे में अदनान का ये कदम बेहद शॉकिंग है।

हालांकि, इस बारे में सिंगर ने इस बात पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि शायद सिंगर इंस्टाग्राम को अलविदा कह रहे हैं।बवहीं कुछ लोग मां रहे है कि अलविदा अदनान का कोई नया प्रोजेक्ट हो सकता है और इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट करना एक प्रमोशनल मूव है। फिलहाल, फैंस की और से मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ फैंस उन्हें बाय-बाय भी कह रहे हैं। अब अदनान सामी के पोस्ट डिलीट करने की असली वजह क्या है, ये भी जल्द पता चल जाएगा।