केजीएफ-2 : इस फिल्म जिसने एडिट किया उसकी उम्र जान कर दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे आप
By Loktej
On
दुनियाभर में धमाल मचा रही इस फिल्म को एडिट किया हैं एक 19 साल के बच्चे ने
फिल्म के नाम पर इन दिनों मात्र एक ही फिल्म का नाम सुनने को मिल रहा हैं। साउथ इंडियन फिल्म केजीएफ 2 इन दिनों काफी चर्चा में है। ये फिल्म अपने वीएफएक्स और एडिटिंग के कारण भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक सफल फिल्म बनाने के लिए बहुत अनुभव की आवश्यकता होती है। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि KGF को एक टीनएजर ने एडिट किया था और अब फैंस इसके बारे में जानने के लिए बेताब हैं।
आपको बता दें कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 का एडिटिंग एक 19 वर्षीय बच्चे ने किया है। इसका नाम उज्ज्वल कुलकर्णी है, जो लघु फिल्मों का संपादन करता है। जब प्रशांत नील को उज्ज्वल के काम के बारे में पता चला तो वह उनके काम से बहुत खुश हुए और उन्होंने केजीएफ 2 से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया, उन्होंने उज्ज्वल कुलकर्णी को संपादन की जिम्मेदारी दी। उज्जवल के लिए यह एक बड़ा प्रोजेक्ट था, जिसमें उन्होंने काम किया और उनकी मेहनत काबिले तारीफ है। उज्जवल कुलकर्णी यूट्यूब पर शॉर्ट फिल्मों और फैन मेड मूवीज को एडिट करते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर प्रशांत नील ने पहले पूरी केजीएफ 2 की शूटिंग की और फिर उज्जवल ने अपनी एडिटिंग स्किल्स दिखाते हुए ट्रेलर बनाया और प्रशांत से बात की। प्रशांत नील उज्ज्वल के काम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें अपनी पूरी फिल्म को एडिट करने का मौका दिया।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो KGF 2 ने दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन को भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में यश और संजय दत्त की अदाकारी जबरजस्त है। इसके अलावा रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। यह संजय दत्त की पहली साउथ फिल्म है।
Tags: