महँगे नींबू पर सोशल मीडिया में मस्तियां; 'ए दोस्त ना कर गरीब होने का दावा, मैंने तुझे नींबू-सोडा पीते देखा है!'

महँगे नींबू पर सोशल मीडिया में मस्तियां; 'ए दोस्त ना कर गरीब होने का दावा, मैंने तुझे नींबू-सोडा पीते देखा है!'

नींबू कुछ दिन पहले तक सौ रुपए किलो बिक रहा था, आज उसकी कीमत लगभग ढाई गुना हो गई

इस समय मंहगाई तेजी से बढ़ रही है। हर चीजों के भाव असमान छू रहे है। इनमें दाल तेल, शक्कर जैसे घरेलु चीजें तो सब्जी और फल भी शामिल है। इन सबके बिच गर्मियों में अत्यंत उपयोगी और लगभग हर घर में इस्तेमाल होने वाला नींबू अब दो गुने-तीन गुने भाव पर मिल रहा है। गरमीयों के आने के साथ ही कुछ ताज़ा पेय का आनंद लेने और दिमाग और शरीर को ठंडा रखने के लिए हर घर का सबसे आसान साथी नींबू अब लोगों को उसी तरह रुला रहा है जैसे कभी टमाटर और प्याज के भाव रुलाया करते थे। नींबू कहीं जगहों पर 300 रूपए प्रति किलो के पार हो गया है। हाल ये है कि कई जगहों पर 10 रुपए में सिर्फ एक नींबू ही मिल रहा है। जो नींबू कुछ दिन पहले तक सौ रुपए किलो बिक रहा था, आज उसकी कीमत लगभग ढाई गुना हो गई है। कई शहरों में तो एक नग 20 रुपए का बिक रहा है। भीषण गर्मी में नींबू के दाम में हुई बढ़ोतरी से परेशान लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बोछार शुरू कर दी है। 
आइये देखिए नींबू को लेकर बने कुछ मीम्स


Tags: Feature