अजय देवगन और अमिताभ बच्चन अभिनीत 'रनवे 34' का ट्रेलर हुआ रिलीज, यहाँ देखें
By Loktej
On
बॉलीवुड के दो बड़े स्टार महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन अभिनीत फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर आ चुका है। वास्तविक घटनाओं पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी दिखाई दे रहे है। अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुये अजय देवगन ने लिखा, "हर सेकेंड मायने रखता है। अजय देवगन फिल्म्स गर्व से रनवे 34 का ट्रेलर पेश करता है। हम टेक-ऑफ के लिए तैयार हैं।"
फिल्म 'रनवे 34' की कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में विक्रांत का रोल अजय देवगन ने निभाया है। फिल्म में अजय देवगन के को-पायलट के रूप में रकुल प्रीत सिंह ने काम किया है।
फिल्म 29 अप्रैल यानि की ईद के दिन रिलीज होगी। फिल्म को कुमार मनगट पाठक, विक्रांत शर्मा, संदीप हरीश केवलानी, तरलोक सिंह जेठी, हसनैन हुसैनी और जय कनौजिया द्वारा सह-निर्मित किया गया है।