फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली बनाने जा रहे वेब सीरीज़ 'हीरामंडी'; मुंबई में ही खड़ी कर दी लाहौर की झांकी

फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली बनाने जा रहे वेब सीरीज़ 'हीरामंडी'; मुंबई में ही खड़ी कर दी लाहौर की झांकी

बॉलीवुड के श्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं में से एक माने जाएँ वाले संजय लीला भंसाली ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसके लिए उन्होंने मुंबई में 1.75 करोड़ के खर्च से लाहोर शहर का सेट खड़ा कर दिया है। वेबसीरीज में भंसाली 1945 की साल का लाहोर दिखने वाले है, जिसकी शूटिंग मार्च महीने के अंत में शुरू होने की संभावना है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, वेब सीरीज हीरामंडी में विभिन्न तरह के डांस भी दिखाई देंगे। जिसके चलते भंसाली ने कोरियोग्राफी के लिए पंडित बिरजू महाराजा को अपनी सीरीज के साथ पंडित बिरजू महाराज और सरौज खान को भी शामिल किया था। हालांकि दोनों के अवसान के चलते अब उनके लिए नए कोरियोग्राफर को ढूँढना पड़ रहा है।
बात करे वेब सीरीज हीरामंडी की तो सीरीज की पहली सीजन में सात एपिसोड होंगे। जिसमें पहले एपिसोड में भंसाली खुद ही डिरेक्ट करेंगे। जिसके बाद इस सीरीज को विभु पूरी डिरेक्ट करेंगे। सीरीज के लिए अब तक कई शीर्ष की अभिनेत्रियों का संपर्क किया गया है। हालांकि अभी तक किसी को लेकर भी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
Tags: Bollywood