2.jpg)
अमिताभ की फिल्म ‘झुंड’ का ट्रेलर आ गया है, देख कर बताएं क्या फिल्म चलेगी...
By Loktej
On
सदी के मेगस्टर अमिताभ बच्चन आज भी अभिनय में काफी सक्रिय है। उनकी नई फिल्म 'झुंड' का ट्रेलर आ चुका है। जिसमें वह काफी स्वैग में दिखाई दे रहे है। 'स्लम सॉकर फाउंडेशन' के स्थापक और कोच विजय बारसे के जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। फिल्म में अमिताभ बच्चन प्रोफेसर का किरदार निभा रहे है। जो कि स्लम एरिया के बच्चों को फुटबॉल सीखाते है और उनकी एक टीम बनाते है।
बता दें कि फिल्म में काम करने वाले सभी बालक नॉन-एक्टिंग बेकग्राउंड से ताल्लुक रखते है। इंडस्ट्री में जहां बड़े-बड़े एक्टर अमिताभ के सामने काम करने से नर्वस हो जाते है, पर इन लड़कों ने उनके सामने सरलता से काम किया था। क्योंकि एक्टिंग शुरू करने के पहले बिग बी उनके साथ काफी समय तक खेले और उसके साथ काफी बातचीत की। इसके बाद सभी ने मिलकर फुटबॉल प्रेक्टिस भी की, जिसके चलते सभी का कोन्फ़िडेंस लेवल बढ़ गया था।
काफी विलंब के बाद आखिरकार 4 मार्च 2022 को फिल्म रिलीज होने जा रही है। जो कि पहले सितंबर 2020 में रिलीज होने वाली थी। फिल्म को नागराज पोपटराव ने डिरेक्ट किया है।
Tags: Bollywood