गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई पर दर्ज हुई एफ़आईआर, जानें क्या है कारण

गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई पर दर्ज हुई एफ़आईआर, जानें क्या है कारण

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गूगल में सीईओ पद संभालने वाले सुंदर पिचाई पर एक बड़ी आफ़त आ खड़ी हुई है। सुंदर पिचाई पर पर एक बॉलीवुड फिल्म के कॉपीराइट उल्लंघन के मामले सुंदर पिचाई और कंपनी के अन्य पाँच अधिकारीयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिल्म निर्देशक और निर्माता सुनील दर्शन के अनुसार उनकी फिल्म 'एक हसीना थी, एक दीवाना था' यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रही है और फिल्म के लाखों व्युज भी है। हालांकि उन्होंने फिल्म के राइट्स किसी को दिये ही नहीं और ना ही फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया था। 
सुनील दर्शन, फिल्म निर्माता
सुनील दर्शन के अनुसार उनकी अनुमति के बिना ही उनके कंटेंट का इस्तेमाल कर एक बड़ी रकम की कमाई की गई है। दर्शन ने बताया कि क्योंकि सुंदर पिचाई ही गूगल का नेतृत्व कर रहे है, इसलिए उन्होंने उन्हें ही इसका जिम्मेदार माना है। सुंदर पिचाई के अलावा उन्होंने यूट्यूब के हेड गौतम आनंद और शिकायत निवारण अधिकारी जो गरियार सहित 6 कर्मचारियों के नाम एफ़आईआर में दर्ज हुए है। इस मामले में गूगल ने भी अपना पक्ष रखा है। अपनी सफाई में गूगल ने बताया कि उन्होंने किसी भी कंटेंट पर कॉपीराइट के लिए एक प्रणाली बनाई है। जिसका इस्तेमाल कर के खुद मालिक ही अनधिकृत कंटेंट को हटा देता है। इसके बाद भी यदि कोई इस नियम का एक से अधिक बार उल्लंघन करता है तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाता है।