इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है बचपन का प्यार, यह गुजराती गायक है इसका असली सिंगर

इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है बचपन का प्यार, यह गुजराती गायक है इसका असली सिंगर

पिछले कई दिनों से इंटरनेट पर एक छोटे से बच्चे द्वारा गाया हुआ गाना बचपन का प्यार काफी वायरल हो रहा है। हर सोशल मीडिया साइट्स पर इस गाने ने धूम मचा रखी है। बड़े बड़े सितारे भी इस गाने की धुन पर थिरक रहे है। गाना इतना फैमस हुआ है कि गाना गाने वाले बालक सहदेव को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मिलकर उसकी तारीफ भी की थी। हालांकि क्या आपको मालूम है जो गाना सहदेव गा रहे है वह आखिर किसने गया है। 
इंटरनेट पर धूम मचा रहे गाने बचपन का प्यार गाना गुजरात के एक आदिवासी लोक गायक कमलेश बारोट ने साल 2018 में कम्पोज़ किया था। अपने जीवन काल में 6000 से भी अधिक गानों को लिखने वाले कमलेश ने साल 2018 में इस गाने को लिखकर इसे गाया भी था। पर उस समय यह इतना मशहूर नहीं हुआ था। जितना अभी हो रहा है। गुजरात के हालोल में रहने वाले कमलेश बारोट ने एक न्यूज चेनल से बात करते हुये कहा कि वह वाकई काफी खुश है की उनका गाना आजकल काफी वायरल हो रहा है। 
जब कमलेश से पूछा गया कि क्या वह इस गीत का इस्तेमाल कर के विभिन्न रैप बनाने वाले सिंगर्स पर कॉपीराइट को लेकर एक्शन लेंगे तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने इस गीत के सभी कॉपीराइट प्रोडकशन हाउस को दे दिये है। ऐसे में क्या निर्णय लेना है यह उनके ऊपर निर्भर करता है। हालांकि कमलेश इस बात से वाकई काफी खुश है कि इतने सालों बाद एक बालक के कारण उनका गाना फिर से सभी कि जबान पर चढ़ गया है। वह एक बार इस बालक के जरूर मिलना चाहते है। 
Tags: Bollywood