40 साल बाद गुजराती फिल्म में काम करने के अनुभव पर परेश रावल ने की बात

40 साल बाद गुजराती फिल्म में काम करने के अनुभव पर परेश रावल ने की बात

ट्वीट कर दी जानकारी, 23 जुलाई को रिलीज होने जा रही है अभिनेता की 'हंगामा 2'

मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की कि वह 40 सालों बाद एक गुजराती फिल्म में काम करने जा रहे हैं। फिल्म का शीर्षक 'डियर फादर' है, जो इसी नाम से निर्मित उनके सफल नाटक पर आधारित है। रावल ने ट्वीट करते हुए कहा, "बहुत-बहुत उत्सहित हूं। 40 सालों बाद एक गुजराती फिल्म करने जा रहा हूं। यह मेरे नाटक 'डियर फादर' पर आधारित है, जो काफी सफल हुआ था। इस काम में रतन जैन जी (वीनस फिल्म्स) मेरे साथ हैं। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। फिल्म का नाम 'डियर फादर' ही है।" 
उनके ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए प्रशंसकों ने अपनी खुशी जाहिर की है और कहा है कि उन्हें किसी गुजराती फिल्म में काम करते हुए देखने में काफी मजा आएगा। उनके इसी नाटक को देखने वाले प्रशंसकों ने इसे लेकर अपने अनुभव भी साझा किए हैं। 
इस बीच परेश रावल अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म 'हंगामा 2' के रिलीज होने का भी इंतजार कर रहे हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी हैं। यह फिल्म 23 जुलाई को डिजिटली रिलीज होगी।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Bollywood