कोरोना मरीजों की सेवा के लिए यह एक्टर बना एम्ब्युलेंस ड्राईवर

कोरोना मरीजों की सेवा के लिए यह एक्टर बना एम्ब्युलेंस ड्राईवर

कर्नाटक के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात - अर्जुन

कन्नड फिल्म एक्टर और सर्टिफाइड न्यूट्रीशनिष्ट अर्जुन गौड़ा ने कोरोना काल में मानवता का एक बेहतरीन उदाहरण दिया है। अर्जुन गौड़ा कोरोना की महामारी के दौरान एम्ब्युलेंस ड्राईवर बनकर अपनी सेवा दे रहे है। इस काम के लिए उन्होंने स्माइल केर फॉर ऑल नाम का एक प्रोजेक्ट भी शुरू किया है। पिछले कई दिनों से काम करने वाले अर्जुन ने इस काम के तहत अब तक 6 लोगों का अंतिम संस्कार भी किया है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुये है अर्जुन ने बताया की वह सभी सावधानियाँ रख रहे है। उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग भी ली है। कर्नाटक के लोगों की सेवा करना उनके लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है। अर्जुन के फिल्मी करियर की बात करे तो अब तक उन्होंने युवारत्ना, ओड़ेया, रुस्तम और द्रश्या जैसी फिल्मों में काम किया है। 
Tags: Tollywood