लॉकडाउन के दौरान इंटीरियर डिजाइनिंग में हाथ आजमा रहीं शालिनी कपूर

लॉकडाउन के दौरान इंटीरियर डिजाइनिंग में हाथ आजमा रहीं शालिनी कपूर

ट्विंकल खन्ना से ली काफी प्रेरणा, घर को दे रही है नया लुक

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| अभिनेत्री शालिनी कपूर इंटीरियर डिजाइनिंग के बारे में जानने के लिए लॉकडाउन के दौरान अपने खाली समय का उपयोग कर रही हैं। टेलीविजन सीरियल 'देवों के देव महादेव', 'कुबूल है' और 'सात फेरे' जैसी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली शालिनी ने अपने घर को नया रूप देना शुरू कर दिया है। वह इस संबंध में ज्ञान प्राप्त करने के लिए भी यह अनूठा प्रयोग कर रही हैं।
शालिनी ने आईएएनएस को बताया कि जब वह पिछले साल 'कुबूल है' के दूसरे सीजन के लिए अपनी शूटिंग के लिए यात्रा कर रही थीं तब इंटीरियर डिजाइनिंग की किताबें पढ़ रही थीं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने ट्विंकल खन्ना से भी काफी प्रेरणा ली है और अब वह ज्यादा रचनात्मक महसूस कर रही हैं।
अभिनेत्री कपूर ने कहा कि वह पिछले साल दिसंबर से अपने घर को फिर से डिजाइन करने का लक्ष्य बना रही थी। इसलिए उन्हें आवश्यक सामानों का एक अच्छा भंडार रखने में कामयाबी मिली। कपूर ने कहा कि वह अब अपने घर को पूरी तरह से नया रूप दे रही हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने अपने बेडरूम से की और अब वह खुद को इस नए लुक के लिए गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है.)

Tags: Bollywood